करवाचौथ स्पेशल ब्यूटी टिप्स

जैसा आप सब जानती है की करवाचौथ आ रही है और करवाचौथ पर तो हर  कोई महिला अपने को सूंदर और खूबसूरत दिखने के लिए कितने दिन पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देती है कही पार्लर मे  जा कर  ब्लीच फेसिअल कराती है तो कभी कुछ कभी कुछ और जब बात पति के लिए  सजने सवरने की बात हो तो कोई भी महिला कुछ कमी नहीं छोड़ती।  तो आप को इसी बात पर कुछ आसान तरीका बताने जा रहा हूँ।

1. चेहरे पर चमक कैसे लाये

1. चेहरे पर चमक कैसे लाये आप को कुछ नहीं करना है आप के घर मैं एलो वेरा (घी गमास )तो होगा ही तो आपको एक पत्ती ऐलो  वेरा  की लेनी है और उस्सको बीच से काट लेना है और उसस्के जैल को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक रगड़ना है और यह काम आपको रात को सोते समय लगा सकते है इससे आपके चेरे पर चमक आएगी और जो भी आप के चेरे पर दाग धब्बे या दाने होंगे वे सभी ठीक हो जायेंगे आप को यह सिर्फ एक हफ्ते तक करना है गारेन्टी के साथ बोल सकता हु परिणाम अच्छा ही आएगा।

2. ब्लशर का इस्तमाल करे 

अगर आप अपने घर पर ही करवाचौथ  पर तैयार हो रही है तो आप  ब्लशर का इस्तमाल ज़रूर करे अगर आप के घर पर बलसर  नहीं है तोह आप के पास लाल या गुलाबी रंग की लिपस्टिक तोह मौजूद होगी आपको अब क्या करना है आप को दोनों रंगो मई से एक कोई एक रंग की लिपस्टिक लेनी है और थोड़ी हाथ पर निकालनी है और अपने गाल पर लगाकर हल्के हल्के हाथ से लगानी है इस के आपको प्राकतिक लुक मिलेगा और आप अच्छी भी लगेंगी।

3. अपनी स्किन पर निखार कैसे लाये 

क्या आपको मालूम हैं सब्जियों का राजा आलू स्किन को निखारने में रामबाण साबित हो सकता है। वैसे तो आलू का इस्तेमाल स्किन के के दाग-धब्बे हटाने और आंखों के डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए लंबे समय से किया जाता रहा है। आज हम आपको इसके ऐसे इस्तेमाल बताएंगे जिन्हें अपनाकर आपकी त्वचा पर कसाव के साथ-साथ स्किन का ग्लो बढ़ेगा। एक बड़ा चम्मच आलू का पेस्ट लीजिए और इसमें एक बड़ा चम्मच दही मिलाइए। करीब आधे धंटे तक इस पेस्ट को रख दीजिए। अब चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। यह आपकी स्किन को तरोताजा कर देता है। यह आपकी स्किन को टाइट करने में भी मदद करता है।आलू और हल्दी का फेसपैक स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। इसक लिए आधे आलू को घिस लें और इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब आप अपने फेस को नार्मल पानी से साफ कर लें। हफ्ते में एक बार  इस फेसपैक को जरूर लगाएं।आलू और अंडे का फेसपैक तैयार करने के लिए आधा आलू को घिस कर उसका रस निका लें अब इसमें एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार पैर को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सादे पानी से फेस धो लें। इसका असर आपको तुरंत नजर आएगा। आपको बता दें आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे पर ग्लो के साथ आपके पोर्स भी टाइट होते हैं।आलू का पेस्ट बना लीजिए। अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगा लीजिए। 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। यह नैचुरल फेशियल ब्लीच का काम करता है। यह आपकी डार्क स्किन कॉम्प्लेक्शन को दूर करने में मदद करता है। एक बड़ा चम्मच आलू का रस में दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पैक तैयार करें। अब इसे दस से पंद्रह मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। अब ठंडे पानी से चेहरे को धोएं। इससे आपके चेहरे के दाग दूर हो जाएंगे और आपका चेहरा दमक उठता है

4. मेकअप करने के सही तरीके 

मेकअप के लिए, पहले त्वचा को साफ करें और तरल मॉइश्चराइजर लगाएं। तैलीय त्वचा के लिए, एक हार्ड लोशन इस्तेमाल करें। फाउंडेशन लगाने से पहले, धब्बों को कवर करें। मुंहासे को छिपाने के लिए, कॉटन बड पर कंसीलर लगाकर इसे भरें। फिर फाउंडेशन लगाएं। इस विशेष अवसर के लिए गोल्डन फाउंडेशन आजमाएं। इसके साथ फेस को मार्क करें और एक नर्म स्पंज से ब्लेंड करें। फाउंडेशन सेट करने के लिए लाइट डस्ट गोल्डन पाउडर का इस्तेमाल करें। एक ब्लूसर से चीक को हाइलाइट करें, इसे अच्छी तरह मिलाएं, ताकि यह चेहरे को प्राकृतिक चमक दे।
काजल या डार्क आई पेंसिल से आंखों की आउटलाइन तैयार करें। इसे ऊपरी लिड पर लगाएं और कॉटन बड से चिकना बनाएं। धीरे-धीरे लोअर लिड पर काजल या आई पेंसिल की एक लाइन बनाएं। फिर मसकारा लगाएं। होंठों के लिए ग्लॉस लोकप्रिय है। लाल और लाल रंग के शेड अपनाएं। एक लिप लाइनर का प्रयोग कर,ें जो आपके लिपस्टिक के रंग का हो। कलर के ऊपर ग्लॉस का उपयोग करें।

5. मेकअप टिप्स 

 अगर आप फाउंडेशन यूज करना चाहती हैं तो वॉटर बेस्ड फाउंडेशन का ही प्रयोग करें और हल्के कवरेज के लिए एक या दो बूंद पानी प्रयोग में ला सकती हैं। फाउंडेशन आपकी स्किन के रंग से मेल खाता होना चाहिए।
– चेहरे पर नैचरल लाइट के लिए फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करके गालों को ब्लशर से चमकाएं।
– आंखों की सुंदरता के लिए अपनी पलकों को पेंसिल या काजल से चमकाएं। आंखों पर कोमल प्रभाव के लिए पलकों पर भूरी या स्लेटी आई शैडो का प्रयोग करें और इसके बाद मस्कारा लगाएं। इससे आंखों पर चमक आ जाएगी।
– बहुत ज्यादा डार्क कलर की लिपस्टिक यूज न करें क्योंकि चमकीली लाइट में यह ज्यादा गहरा दिखाई देगा। आप चाहें तो पिंक या कॉपर कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। ऑरेंज शेड फैशन का नया ट्रेंड है। विकल्प के तौर पर आप लाइट पर्पल कलर भी ट्राई कर सकती हैं।
– बिंदी करवाचौथ के सौंदर्य का अभिन्न अंग है। अपनी ड्रेस से मिलते जुलते रंग की सजावटी बिंदी यूज करें। छोटे चमकीले रत्नों से जड़ित बिंदी काफी आर्कषक लगती है।
– आखिर में अपने सौंदर्य में चार चांद लगाने के लिए इत्र यानी परफ्यूम लगाना न भूलें, क्योंकि यह सोने पर सुहागे का काम करता है



Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started